Showing posts with label आकृति. Show all posts
Showing posts with label आकृति. Show all posts

एक पारदर्शी शीशा...

आपके और मेरे मध्य में..
एक पारदर्शी शीशा..
बन जाता है चलचित्र कभी..
देखते है जो उधर कभी..
उभर आती है आपकी हंसी,
नेत्रों से नेत्र का जो..
होता है मिलन कभी,
बदल जाते हैं..
आयाम सभी..
सुनना आपकी बातों का..
अनिवार्य सा लगता हैं..
यूं तो होती है और भी बातें कई..।।
....….........…........................
...........................................
मेरे एनक के पीछे..
उस पारदर्शी शीशे से..
क्या दिखता है तुमको भी ऐसा ही..
मेरी आवाज़ लगती है..
तुमको भी मधुर सी..
उस पारदर्शी शीशे से..
दिखती है क्या तुमको भी..
कोई आकृति.....।।।।।







ओझल तन मन...जीवन.. हम तुम केवल बंधे बंधे.. हम राही केवल, नहीं हमराही...

ओझल तन मन...जीवन.. हम तुम केवल बंधे बंधे.. हम राही केवल, नहीं हमराही... चले आते हैं, चले जाते हैं... सुबह शाम बिन कहे सुने.. न हाथों का मेल....