Showing posts with label आप. Show all posts
Showing posts with label आप. Show all posts

स्वीकार कर लो..जो सभ्य और सही हो..

स्वीकार कर लो..

जो सभ्य और सही हो..

सीखने में शर्म कैसी ?

चाहे बात छोटे बच्चे ही ने कही हो।

तू तू मैं के आलाप..

क्योंकर करें हम ऐसे जाप..

उम्र का..

हैसियत का मसला ही नहीं है..

ये आपकी जुबान का..

किसी की शक्सियत की पहचान का..

तरीका है..

"आप"के संबोधन का ..

कोई विकल्प नहीं है..

सभी हैं गुरु किसी ना किसी तरह. .

यहां कोई भी अल्प नहीं है..।।

यहां कोई भी अल्प नहीं है..।।


ओझल तन मन...जीवन.. हम तुम केवल बंधे बंधे.. हम राही केवल, नहीं हमराही...

ओझल तन मन...जीवन.. हम तुम केवल बंधे बंधे.. हम राही केवल, नहीं हमराही... चले आते हैं, चले जाते हैं... सुबह शाम बिन कहे सुने.. न हाथों का मेल....